Realme 9 Review
( फूल स्पेसिफिकेशन्स )
रियलमी के इस स्मार्ट्फ़ोन मे आपको सारे Features देखने को मिलते हैं । रियलमी 9 मे आपको बेस्ट कैमरा , बेस्ट डिस्प्ले, बेस्ट Processor, पॉवरफूल बैटरी के साथ-साथ ये स्मार्ट्फ़ोन 16,000 से भी कम किमत मे आता है ।
इसे भी पढ़े - Samsung Galaxy F13 फ़ोन 6000mAh Battery वाला खरीदे सिर्फ 9,499 रुपय मे
इसे भी पढ़े - Infinix Hot 12 - इंफिनिक्सन हॉट 12 स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स & प्राइस
रियलमी 9 डिस्प्ले
![]() |
रियलमी 9 डिस्प्ले |
रियलमी 9 का डिस्प्ले रियलमी की ओर सारे स्मार्ट्फ़ोन्स की तरह ही है । रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन मे 6.4 inch का फूल hd Amoled डिस्प्ले दिया गया है । रियलमी 9 की outdoor विसिबलिती अच्छा है। इस स्मार्ट्फ़ोन को धुप मे भी आसानी से use किया जा सकता है।
रियलमी 9 कैमरा
![]() |
रियलमी 9 कैमरा |
रियलमी के औरो स्मार्ट्फ़ोन्स से अलग रियलमी के इस स्मार्ट्फ़ोन का कैमरा बहुत ही शनदार है । लोगो का ध्यान को आकर्षित खास तौर पर इसका कैमरा करता है । रियलमी का नया स्मार्ट्फ़ोन रियलमी 9 मे 108 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है और 16 मेगा पिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया है।
रियलमी 9 प्रोसेसर
![]() |
रियलमी 9 |
रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 680 का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्ट्फ़ोन मे आप गेमिंग बहुत ही smoothly कर सकते हैं । रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन मे आप बहुत ही आसानी से फ़्री फ़ायर , Bgmi जैसे गेम खेल सकते हैं।
रियलमी 9 बैटरी
रियलमी के इस स्मार्ट्फ़ोन रियलमी 9 मे पॉवरफूल बैटरी देखने को मिलता है । इस स्मार्ट्फ़ोन मे आपको 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है जो 33W charging के साथ आता है । रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन को आप फुल charge कर कर 24 घंटो तक use कर सकतें हैं। रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन की 50% बैटरी 31 Min मे charge हो जाती है।
रियलमी 9 स्टोरेज
रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन मे आपको बहुत ही बढ़िया Ram और Rom मिलता है । रियलमी 9 का यह स्मार्ट्फ़ोन दो
स्टोरेज वेरीयेंट (6GB Ram, 128GB Rom) और (8GB Ram, 128GB Rom) मे आता है। इस smarphone मे वीडियो एडिटींग , गेमिंग और Graphic Design जैसे सारे चीजो को आप असानी से use कर सकते हो ।
रियलमी 9 प्राइस
दोस्तो , रियलमी 9 स्मार्ट्फ़ोन (6GB Ram, 128GB Rom) की किमत 14,499 रुपय है और (8GB Ram, 128GB Rom) की किमत 15,499 रुपय है।
0 टिप्पणियाँ