Infinix InBook X1 Review: लैपटॉप खरीदे सिर्फ 25 हजार किमत पर

Infinix InBook X1 Review: दोस्तो, अगर आप एक न्यू बढ़िया लैपटॉप लेने के बारे मे सोच रहें तो जो आपके बजट मे आये और उसका स्पेसिफिकेशन्स भी बहुत बढ़िया हो, तो दोस्तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको Infinix InBook X1 Slim के स्पेसिफिकेशन्स, और प्राइस के बारे मे बताने जा रहा हुँ और ये लैपटॉप बहुत ही बेस्ट features के साथ 25 हजार से भी कम किमत मे आता है।

Infinix InBook X1 Review
Infinix InBook X1 Review


Infinix InBook X1 Slim के स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप का बहुत बढ़िया डिज़ाइन है । इस लैपटॉप मे आपको Intel का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा । Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप की बैटरी बैकअप भी शानदार है और आपको इस लैपटॉप मे Ram और Storage भी बढ़िया मील जाती है । इस लैपटॉप मे खास बात ये है की ये सारे features के साथ-साथ 25 हजार से भी कम किमत मे आता है।

Infinix InBook X1 Slim design
Infinix InBook X1 Slim display



Infinix InBook X1 Slim का डिजाइन

इस लैपटॉप का डिज़ाइन बहुत ही बढ़िया है । Infinix InBook X1 Slim का ये लैपटॉप पतला और हल्के Weight का है । इस लैपटॉप की थिक्नेस 14.8mm का है और इसका वजन 1.24kg है जिसे आप कही भी लेकर जा सकते हैं । Infinix InBook X1 Slim के इस लैपटॉप मे Stunning Backlight Keyboard का Features भी दिया गया है, जिससे आप अंधेरे मे भी कीबोर्ड के key को देखकर टाइप कर सकते हैं।

Infinix InBook X1 Review Processor
Infinix InBook X1 processor 



Infinix InBook X1 Slim की परफॉर्मेंस

Infinix के इस लैपटॉप मे intel का core i3 10th Generation का प्रोसेसर मिलता है, जो आपके कोई भी काम को बहुत ही आसानी से करने मे मदद करता है। इस लैपटॉप मे आपको 256GB ,512GB का SSD और 8GB, 16GB का Ram मिलता है। आप इस लैपटॉप को ऑफ़िस मे use कर सकते हैं और आप इसमे गेमिंग, graphic design जैसे भी कामो को कर सकते हैं।

Infinix InBook X1 battery
Infinix InBook X1 battery


इसे भी पढ़े- Realme GT Neo 3T - जाने प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स 

इसे भी पढ़े- Realme 9 Review - रियलमी 9 108 मेगा पिक्सल का फ़ोन 15000 से भी कम किमत मे।


फुल चार्ज में 11 घंटे तक चलेगा लैपटॉप

दोस्तो, आपको Infinix InBook X1 Slim मे आपको 65Wh की लम्बे समये तक चलने वाली बैटरी दी गई है, जो की 10 घंटे तक चलेगा। आपको इस लैपटॉप को 55min मे 60% Charge कर सकते हैं। infinix के इस लैपटॉप को आप एक बार फुल charge कर कर लम्बे समये तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।


चार्जिंग और डिस्प्ले के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप मे आपको चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप मे आपको 3.3mm का headset और माइक्रोफ़ोन jack दिया गया है।


Infinix InBook X1 Slim की कीमत और उपलब्धता

Infinix InBook X1 Slim की 8GB Ram और 256GB SSD की किमत 25,990 रूपए है , अगर आप इसमे storage को बढ़ा कर लेना चाहते हैं तो आप 8GB Ramऔर 512GB SSD वाला ले सकते हैं, इसकी किमत 37,990 रूपए हो जाता है, और अगर आप इसी टाइप मे Ram बढ़ा कर लेना चाहते हैं तो आपको इसके डबल 16GB Ram और 512GB SSD मे मील जायेगा, जिसकी किमत आपको 49,990 रूपए पड़ेगा।


इंफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम पर ऑफर्स

इंफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम को flipkart और अमज़ोने जैसे वेबसाइट पर ऑफ़र मे कुछ छुट पर खरीद
सकते हैं। खास तौर पर आप इस लैपटॉप को flipkart पर बिग बिलियन डे मे भारी छुट पर ऑफ़र मे खरीद सकते हैं


इंफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम की खासियत

दोस्तो , इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत ये है की इस लैपटॉप मे आपको 25 हजार तक के किमत पर ही 8GB Ram मील जाता है। इस लैपटॉप मे आप गेमिंग जैसे चीजो को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इंफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम इस लैपटॉप मे आपको 35.5cm का FULL HD DISPLAY मील जाता है। इस लैपटॉप को आप Official Use भी कर सकते हैं और आप इसे कही भी आसानी से लेकर जा सकते हैं

Infinix InBook X1 Review laptop
Infinix InBook X1 laptop


FAQ

Q.1. Infinix InBook X1 Slim के इंडिया मे प्राइस कितना है?

Ans. Infinix InBook X1 Slim के इंडिया मे प्राइस 25,990, 37,990 और 49,990 रूपए हैं।


Q.2. Infinix InBook X1 Slim क्या यह Flipkart पर उपलबध है?
Ans. जी हैं, Infinix InBook X1 Slim flipkart पर उपलबध है और आप इस लैपटॉप को flipkart पर कम किमत मे ऑफ़र मे भी खरीद सकते हो।


Q.3. क्या Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप अच्छा है?
Ans. जी बिल्कुल , Infinix InBook X1 Slim एक कम बजट मे एक अच्छा लैपटॉप है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu